बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे हाफिजपुर के पास दो बाइकों में ज़बरदस्त भिड़ंत होने से 32 वर्षीय नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। नितिन की मौत के बाद मृतक के घर में शोक की लहर है।मामला शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे का है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के पूर्व रेवेन्यू इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता का 32 वर्षीय पुत्र नितिन उर्फ मन्नू गुलावठी से बाइक पर हापुड़ आ रहा था कि हाफिजपुर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक नितिन की बाइक से टकरा गई। आमने-सामने की भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि नितिन हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर लाल कोठी के पास किराए के मकान पर रहता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में युवक की मौत