आईआईए ने की मेरठ रोड पर फायर स्टेशन बनाने की मांग

आईआईए ने की मेरठ रोड पर फायर स्टेशन बनाने की मांग

हापुड़, सीमन :हापुड़ के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को उद्योग बंधु की मीटिंग सम्पन्न हुई। बैठक में ज़िले में निर्यात को प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण दिया गया। आई॰ आई॰ए० हापुड़ के कोषाध्यक्ष पवन शर्मा ने निर्यात में आ रही विभिन परेशानियों से अवगत कराया।  

 आई॰ आई॰ए० अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बताया धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में कोई भी फ़ायर स्टेशन नही है। आग लगने की स्तिथि में फायर ब्रिगेड को आने में काफ़ी समय लग जाता है जिससे जान व माल का काफ़ी नुक़सान हो जाता है। हापुड़ मेरठ रोड पर फ़ायर स्टेशन बनाने का सुझाव दिया गया।

आई॰आई॰ए० सचिव शान्तनु सिंघल ने विद्युत सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया।