हापुड़ बार एसोसिएशन ने जीता क्रिकेट मैच
हापुड़, सीमन:यहां कांति प्रसाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हापुड़ बार एसोसिएशन और खान क्रिकेट क्लब के बीच रविवार को क्रिकेट मैच खेला गया।हापुड़ बार एसोसिएशन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।हापुड़ बार एसोसिएशन ने अक्षय चौधरी के ताबड़तोड़ 68 रन व मोहित वर्मा के 25 रन,रजत के 21 रन,उमर कुरैशी के 31 रन की बदौलत 20 ओवर में 196 रन बनाये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी खान क्रिकेट क्लब की टीम 182 रन बना कर 14 रन से मैच हार गई।खान क्रिकेट क्लब की तरफ से संजय ने 97 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।हापुड़ बार एसोसिएशन की तरफ से रजत ने 2,कमर सुल्तान नें 2,अक्षय चौधरी ने1,उमर कुरेशी ने 1व दिनेश सैनी ने 1 विकेट झटका।इस अवसर पर हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व सचिव अशोक गिरी मौजूद रहे व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।अक्षय चौधरी को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हापुड़ बार एसोसिएशन ने जीता क्रिकेट मैच