कोविड-19 से बचाव हेतु प्रचार
हापुड़, सीमन : जिला माहेश्वरी सभा हापुड़ की प्रबंध समिति की बैठक हापुड़ में दिनेश बाहेती की अध्यक्षता में हुई जिसमें समाज में महामारी कोविड-19 पर लोगों को जागरुक करने एवं बचाव के उपायों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया तथा जरुरतमंदों के लिए भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने का निर्णय लिया गया। समाज का कोई भी व्यक्ति अभावग्रस्त न रहे,उसकी समय पर सहायता होनी चाहिए। ये विचार राकेश कुमार महेश द्वारा रखे गए।
इस अवसर पर दीपक सोमानी,मुकेश जावेरिया,दिनेश बाहेती,प्रभात माहेश्वरी,रितुराज,सौरभ साबू,ब्रजेश,पुनीत तापडिय़ा,गौरव राकेश कुमार,महेश आदि उपस्थित थे।
कोविड-19 से बचाव हेतु प्रचार