5 जुआरी दबोचे
हापुड़, सीमन : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में हाफिजपुर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से ताश,तथा 600 रुपए बरामद किए है।
हाफिजपुर पुलिस ने रामपुर मार्ग पर निर्माणाधीन बाईपास पुल के पास जुए के एक ठिकाने पर छामा मारा और पांच लोगों को जुआ खेलने के आरोप में दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुरानी चुंगी हापुड़ के मौहल्ला फारुख,मोती कालोनी हापुड़ के रईस व आरिफ,जेवर के साहिद,कोटला मेवातियान हापुड़ के चिरागुद्दीन के रुप में की है। पुलिस रेड होते ही इलाके में भगदड़ सी मच गई।
5 जुआरी दबोचे