अजगर मिलने पर कौतुहल मचा
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में अजगर मिलने का सिलसिला जारी है।
थाना बाबूगढ़ के गांव भड़ंगपुर में शनिवार की सुबह बम्बे के किनारे झाडिय़ों में एक बीस फुट लम्बा अजगर देखकर ग्रामीणों में कौतुहल मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वन विभाग के कर्मचारी आए और अजगर को ले गए।
अजगर मिलने पर कौतुहल मचा