जुए के ठिकाने पर छापामारी

 जुए के ठिकाने पर छापामारी
हापुड़, सीमन  : यहां गढ़ रोड पर स्थित खुर्जा पेच के निकट संचालित जुए के एक ठिकाने पर हापुड़ पुलिस ने छापा मार कर पांच जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने ताश,जुए के फड़ से एक हजार 90 रुपए तथा तलाशी लेने पर दो हजार रुपए बरामद किए है।
    पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के नाम कोटला युसुफ का शकील,करीमपुरा का नौशाद,शिवदयाल पुरा का आबिद व शोएब तथा लज्जापुरी का लख्मी बताए है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई रविवार की शाम को की।