चार टीबी रोगी मिले
हापुड़, सीमन: टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा कैम्पेन के सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान के द्वितीय चरण के दस दिवसीय कार्यक्रम के पांचवें
दिन बुधवार चयनित तीन लाख शहरी आबादी में 98 टीमें घर- घर जाकर लोगों से बातकर लक्षण के आधार पर बलगम के सैम्पल एकत्र किये गए।98 टीमों द्वारा 4900 घरों में जाकर 24937 लोगों की स्क्रीनिंग की गई टीमों द्वारा अब तक कुल पांच दिनों के कार्य में 8 लोगों का बलगम सैम्पल पॉज़िटिव आया व 4 लोगों को अन्य प्रकार की टी0बी0 जांच में पाई गई जिनका तुरन्त ईलाज आरम्भ कर दिया गया। टीमों के कार्यों के देखरेख हेतु 18 सुपरवाइजर व चार नोडल अधिकारी डॉ 0 प्रवीण शर्मा,डॉ0 जयप्रकाश त्यागी, डॉ0 महेश कुमार व डॉ0 योगेश गुप्ता नियुक्त किए गए हैं जो फील्ड में कार्यक्रम पर नजर रखेंगे /टीमो के कार्यो की जिला छय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह द्वारा सभी सुपरवाइजर की साय कालीन बैठक लेकर कार्य की समीक्षा कीजिला पी0 पी0 एम0 समन्वयक सुशील चौधरी द्वारा फील्ड में घूमकर निरीक्षण किया गया कार्यक्रम में सुपर वाइजर संगीता अरोरा गजेन्द्र सिंह ब्रजेश कुमार हसमत अली नंदकिशोर नाशीर अली लाखन सिंह दानिश अली रामकृष्ण आदि ने टीमों का सुपरविजन किया गया।