करंट से हुई कर्मचारी की मौत के मामले में मुकद्दमा दर्ज

 करंट से हुई कर्मचारी की मौत के मामले में मुकद्दमा दर्ज

हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव रसूलपुर में स्थित कृष्णा सोस फैक्ट्री में शनिवार सुबह एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने धारा 304 के तहत रसूलपुर निवासी समरपाल व अनिल के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।

बता दें कि गांव बनखंड़ा का रहने वाला 32 वर्षीय नितिन कृष्णा सोस फैक्ट्री में कार्य करता था। शनिवार को फैक्ट्री में काम करते समय नितिन मोटर पर गिर गया और करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलकर परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना बाबूगढ़ के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह मृतक के परिजनों को समझाया और स्वजनों को वहां से हटाया। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।