रेलवे डीआरएम को किया सम्मानित

रेलवे डीआरएम को किया सम्मानित

हापुड़, सीमन  :  हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे पार्क की गुड मॉर्निंग ग्रुप ने रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे पार्क खोलने की अनुमति देने पर गुरुवार को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश का हार्दिक अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया।

ग्रुप की ओर से डीआरएम को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। ग्रुप के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने डीआरएम से  रेलवे पार्क खोले जाने पर उनका आभार व्यक्त किया,साथ ही उनसे रेलवे पार्क में रेलवे की तरफ से बिजली का कनेक्शन दिए जाने की मांग की। ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट ने डीआरएम को बताया कि रेलवे संचालन बंद होने से अनेक लोग बेरोजगार हो गए हैं ,उनके सामने जीवन यापन करने में बड़ी कठिनाई हो रही है, कृपया रेल का संचालन शीघ्र अति शीघ्र किया जाए ।स्वागत करने वालों में उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल भारत सरकार के सदस्य प्रवीण सेठी  सभासद शशि मुंजाल, अजय सुंदर नारायण त्यागी, नितिन चुग, राजकिशोर, निम्मी गुप्ता ,संजीव शर्मा, पुष्कर शर्मा ,आशीष ,गौरव गर्ग,जीएम शर्मा ,लेखराज अनेजा, यशपाल तनेजा, श्याम सुंदर मैटो मल,चंडी प्रसाद,रोमी सूरी, सरजीत सिंह,चावला आदि शामिल थे।