मकर संक्राति पर जगह-जगह हुआ खिचड़ी वितरण
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों से मकर संक्राति पर्व धूमधाम से मनाया गया है। जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए तथा खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
मकर संक्राति की पूर्व संध्या पर कलैक्टर गंज, श्रीनगर,अमरदीप कालोनी,पंजाबी कालोनी आदि में पंजाबी समाज ने धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया ओर अग्रि के समक्ष जमकर नृत्य किया और रेबड़ी,गजक,मूंगफली आदि वितरित की।
मकर संक्राति पर्व पर श्रद्धालुओं ने स्थान-स्थान पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। हापुड़ के बाबा बख्ताबरनाथ मंदिर,श्री सनातन धर्म सभा,श्री मंशा देवी मंदिर,फ्री गंज रोड आदि स्थानों पर खिचड़ी वितरित की गई और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं ने कम्बल,गर्म वस्त्र आदि वितरित किए।
मकर संक्राति पर जगह-जगह हुआ खिचड़ी वितरण