किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
हापुड़, सीमन: जिले के विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला विकास अधिकारी व उप निदेशक कृषि तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ (जिला स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई) कृषक उत्पादक संगठन नीति 2020 एवं एस एम ए ई/आत्मा योजना की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उप निदेशक कृषि में ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि एस एम ए ई/आत्मा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020- 21 में कोविड-19 की गाइड लाइन के कारण इस योजना में कार्य सितंबर 2020 से शुरू किए गए हैं। जिसके कारण राज्य के बाहर भ्रमण एवं प्रशिक्षण का कार्य नहीं हो सका है। उक्त कार्य के बजट को निदेशालय के आदेशों के क्रम में फसल प्रदर्शन एवं विकास खंड स्तरीय गोष्टी तथा किसान वैज्ञानिक संवाद के लक्ष्यों को बढ़ाया गया है। कृषक उत्पादक संगठन नीति (एफ पी ओ) का उद्देश्य छोटे किसानों को संगठित कर किसान उत्पादक संगठनों का गठन एवं प्रोत्साहन करना है तथा छोटे किसान परिवारों की आय हेतु शहरों की तरफ जाने से रोकना है कृषि क्षेत्र को आकर्षक एवं लाभदायक तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराना भी है संगठन नीति कृषि विविधीकरण को प्रोत्साहित कर कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता के नये अवसर सृजित करना है। संगठन नीति के अंतर्गत परदेस कि सतत बढ़ती आबादी के खाद एवं पोषण सुरक्षा हेतु कृषि एवं संबंध क्षेत्र की गुणवत्ता युक्त उत्पादकता में निरंतर वृद्धि कर आना भी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस जिस विभाग को शासन द्वारा जो लक्ष्य दिए गए हैं उनका समय सीमा के अंतर्गत कार्य परिपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंशा अनुसार किसानों की आय दुगनी करने का प्रावधान कृषि तकनीक में हो। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, उपनिदेशक कृषि विपिन द्विवेदी जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।