बसंत पंचमी पर चंडी मंदिर पाठशाला में हुआ हवन

 



बसंत पंचमी पर चंडी मंदिर पाठशाला में हुआ हवन 

हापुड़,सीमन :हापुड़ के चंडी रोड स्थित चंडी मंदिर पाठशाला में मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर  हवन का आयोजन किया गया। जिसमें विधार्थियो ने ब्राह्मण समाज की एकजुटता व रक्षा के लिए मां सरस्वती से कामना की। पाठशाला के आचार्य पुष्पेंद्र शास्त्री ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा की और उनके चित्र पर फूल माला पहनाकर समस्त समाज के लोगों के कल्याण हेतु मां सरस्वती की आराधना की। पाठशाला के विद्यार्थियों ने हवन से पूर्व अपना मुंडन कराया और इसके पश्चात जनेऊ धारण किया। आचार्य पुष्पेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज के ही दिन विधा की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान हैं। बसंत पंचमी के अवसर कर ऐसा माना जाता हैं कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता हैं। आचार्य पुष्पेंद्र शास्त्री ने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की प्रतिमा या मूर्ति को पीले रंग के वस्त्र अर्पित किए जाते हैं। उसके बाद रोली, हल्दी, केसर, चंदन, पीले या सफेद रंग के पुष्प, पीली मिठाई और अक्षत मां सरस्वती को अर्पित किए जाते हैं। पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबों को अर्पित किया जाता है और विद्यार्थी अगर चाहें तो इस दिन मां सरस्वती के लिए व्रत भी रख सकते हैं। इस दौरान मां सरस्वती की पूजा और हवन में भाग लेने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा भी पहुंचे और मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की। आचार्य पुष्पेंद्र शास्त्री ने शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रमोद, सुमित पुरोहित, मुन्ना लाल तिवारी, संतोष अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।

 अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: