जुए के ठिकाने का भंडाफोड़
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जुए के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और ठिकाने पर जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों को पकड़ लिया।
जुए के अड्डे से पकड़े गए आरोपी बहादुरगढ़ के वसीम,तसलीम,बुंदू,असलम,जावेद तथा इरशाद है। पुलिस ने मौके से 13 हजार 390 रुपए तथा ताश बरामद की है।
जुए के ठिकाने का भंडाफोड़