एक इलाका हुआ अनसील

 एक इलाका हुआ अनसील
हापुड़, सीमन  : कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मंगलवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। मौहल्ला आदर्श नगर को अनसील किया गया है।