हापुड़ के बाजार में नकली जूतों की भरमार

 हापुड़ के बाजार में नकली जूतों की भरमार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : हापुड़ में ब्रांडेड जूतों के नाम पर नकली जूतों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है और नकली जूतों की बिक्री का अड्डा बना है हापुड़ का गोल मार्किट।
    हापुड़ का गोल मार्किट एक ऐसा बाजार है,जहां मशहूर कम्पनियों के नाम पर नकली जूतों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। जूतों की शायद ही कोई कम्पनी ऐसी बची हो जिसके नकली जूते गोल मार्किट में न बिकते हो।  
   मशहूर ब्रांडों के नकली जूते धंधेबाज दिल्ली व आगरा से रोडवेज व दूध की गाड़ी आदि वाहनों से बोरों में भरकर लाते है। गोल मार्किट में नकली जूतों की बिक्री की जाती है। देखने में हू-ब-हू असली लगते है। रेट भी असली से कुछ कम नहीं होता।
    नकली जूतों का धंधेबाज ग्राहक को यह कह कर जूता बेचता है कि लाट में खरीद कर लाया हू,इसलिए थोड़ा सस्ता बेच रहा हूं। ग्राहक को ठगी का उस समय पता चलता है,जब कुछ समय बाद ही जूता टूट जाता है।


 

Popular posts
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image