मकान पर गिरा जर्जर बिजली पोल
हापुड़, सीमन: नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड-15 राजीव विहार के मौहल्ला महेशपुरी में मंगलवार को एक बिजली का पोल गिरने से मकान के छज्जे को नुकसान पहुंचा है और बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। लोगों ने कई बार बिजली विभाग को गले हुए पोल एवं बीच सड़क में खड़े हुए पोल को शिफ्टिंग कराने के बारे में कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। भाजपा के नगर महामंत्री महेश तोमर ने बिजली पोल बदलने की मांग की है।
मकान पर गिरा जर्जर बिजली पोल