: डस्टबिन में कूड़ा जलाने से प्रदूषण को मिल रहा बढ़ावा

हापुड़, सीमन (EHAPURNEWS.COM): एक तरफ बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है लेकिन कुछ ऐसे सरकारी कर्मचारी है जो कि इन प्रयासों को धूएं में उड़ा रहे हैं। कूड़े और पराली को न जलाया जाए इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन नगरपालिका हापुड़ के कर्मचारी इन कदमों के निशान की मिटा रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ की गढ़ रोड का है जहां एक डस्टबिन ने कर्मचारियों की कार्यशैली की पोल खोल दी। 

यह वीडियो शुक्रवार की सुबह 5 बजे की है। हापुड़ के त्रिवेणी गंज के बाहर रखे डस्टबिन से धुआं उठ रहा है जो प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है। यह निश्चित है कि डस्टबिन के कूड़े में किसी सफाई कर्मचारी ने ही आग लगाई है।  EHAPURNEWS के रिपोर्टर ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया।