भतीजों ने ली चाचा की जान
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली के गांव दत्तियाना में मंगलवार की रात को दो सगे भाइयों ने अपने साथियों के सहयोग से चाचा को गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया किसी विवाद को लेकर शुभम ने अपने भाई अभिषेक व दो अन्य के साथ मिलकर अपने चाचा मोहित की गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस घायल मोहित को अस्पताल ले गई,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुुर कर दी है।
भतीजों ने ली चाचा की जान