स्ट्रीट वेंडरों को ऋण का वितरण

 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण का वितरण

हापुड़,सीमन  :जिलाधिकारी अनुज सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री सब निधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को जनपद के समस्त बैंक को नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में लोन मेले के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने जनपद हापुड़ के समस्त स्ट्रीट वेंडर्स का आह्वान करते हुए कहा कि लोन मेले के माध्यम से अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह मेला 6 मार्च 2021 तक समस्त बैंक को नगर पालिका व नगर पंचायतों में जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री ने 10 हजार- 10 हजार के ऋण देने की घोषणा कोरोना काल से प्रभावित रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए देने की घोषणा की थी। जिसके लिए पात्र लोगों की सूची डूडा ने तैयार की। परियोजना अधिकारी ने जनपद के समस्त रेहड़ी पटरी वालों का आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन मेले में अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं। बैंकों में चल रहे लोन मेले के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स को उपलब्ध कराए जा रहे लोन की जानकारी लेने के लिए परियोजना अधिकारी द्वारा बैंकों में जाकर निरीक्षण भी किया जा रहा है। साथ ही बैंकों में उपस्थित स्ट्रीट वेंडर्स को जागरूक किया जा रहा है कि उनके साथ जितने भी रेहडी पटरी वाले योजना का लाभ लेने से वंचित बचे हैं उनको भी योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित करें।