राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की सुनी समस्याएं

 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की सुनी समस्याएं

हापुड़,  सीमन  :  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के सभागार में जनपद की पीड़ित महिला की जनसुनवाई कर रही थी उन्होंने महिलाओं की समस्याओं की जानकारी कर जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने महिलाओं के सशक्त एवं स्वालंबन की दिशा में बढ़ चढ़कर कार्य किए जाने एवं संचालित योजनाओं की जानकारी रखने के साथ ही उसका लाभ उठाए जाने को कहा उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अध्यापक अध्यापिका के माध्यम से छात्र व छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं तथा बालिकाओं को सशक्त बनाने का प्रयास माननीय सदस्य ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार की पेंशन के पात्र लाभार्थियों को पेंशन दिलाने में पारदर्शिता बरती जाए कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए तथा सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युवक युक्तियां पात्र युवक-युवतियों की शादी कराने हेतु प्रयासरत रहे। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर माननीय सदस्य द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने जनसुनवाई के अंतर्गत यह भी कहा कि बच्चों को संस्कारी बनाएं उन्हें अच्छी शिक्षा दे बेटी और बहू में कोई भी भेदभाव ना रखें । बेटों को महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा करने की सीख दे जो हमारी संस्कृति है। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड़, महिला थाना अध्यक्ष, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।