उद्योग बंधु बैठक से उद्यमी निराश लौटे

 उद्योग बंधु बैठक से उद्यमी निराश लौटे
हापुड़, सीमन : जिला उद्योग बंधु व व्यापारी बंधु जनपद हापुड़ की बुधवार की अपराह्न सम्पन्न हुई बैठक से उद्यमी खुश नजर नहीं आए, क्योंकि उनकी समस्याओं का हल नहीं हो पाया। उद्यमी एक बार फिर आश्वासन लेकर लौट गए।
   उद्यमियों व व्यापारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने की।
   हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मुख्य मांग है कि वाणिज्य कर की जीएसटी मोबाइक गाड़ी उद्यमियों की माल से लदी गाड़ी को पकड़ कर मोहन नगर ले जाते हैं फिर उद्यमियों का उत्पीडऩ शुरु होता है। मोबाइल टीम द्वारा पकड़ी गई गाडिय़ों के मामले का निबटारा जनपद हापुड़ में ही हो। उद्यमियों की यह मांग ऐसे ही खड़ी है। समिति ने हापुड़ मोदीनगर रोड पर 33 के.वी. की लाइन को हटवाने की मांग की थी यह मांग भी पूरी नहीं हुई है।
    खास बात यह है कि उद्यमी ततारपुर बाईपास पर 132 के.वी. लाइन को ऊंचा करने की मांग कर रहे है और अधिशासी अभियंता कह रहे है कि लाइन तो पहले से ही ऊंची है। जिससे उद्यमियों में रोष है। बैठक में व्यापारियों व उद्यमियों की नौ खास समस्याओं पर विचार किया गया।
   बैठक में बताया गया कि जनपद के विभिन्न विभागों से सम्बंधित 25 आवेदन पत्र ऐसे है,जो निर्धारित समय उपरांत भी लम्बित है।
  बैठक में हापुड़ के उद्यमी नरेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अमन गुप्ता, संजय सिंघल, शांतनु सिंघल, अशोक छारिया सहित प्रदुषण, विद्युत, जीएसटी, श्रम, फूड एंड सैफ्टी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।