मिशन शक्ति के तहत जानकारी दी

हापुड़, सीमन :  प्रदेश सरकार के आदेश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित ’’मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर महिला चौपाल का शुभारंभ किया गया तथा जैन कन्या पाठशाला की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत हापुड़ बुलंदशहर रोड पर स्थित जैन कन्या पाठशाला में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी द्वारा महिला चौपाल आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, मातृत्व वंदना योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही जिलाप्रोबेशन अधिकारी विशाल यादव के द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जागरूक किया गया, साथ ही हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन  नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। फोन करने वाली महिलाओं/बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा देने हेतु जनपद हापुड़ के जिला अस्पताल में वन स्टाप सेंटर संचालित है। जहां पर महिला पुलिस कर्मियों को पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा हेतु तैनात किया गया है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है हमारे द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां असामाजिक तत्व मौजूद हैं पुलिस के माध्यम से 1090 पर महिलाओं द्वारा की गई शिकायतों की जांच की जाती है। आज के समय में महिलाएं व बालिकाएं सुरक्षित और भयमुक्त माहौल में अपना जीवन व्यतीत करें। पुलिस प्रशासन शतप्रतिशत क्षमताओं के साथ आपके साथ हैं। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी/ मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी विशाल यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड़ महिला थाना अध्यक्ष, वन स्टॉप सेंटर उप निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारीगण व आशा तथा आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।