कोविड को लेकर बाबूगढ़ में मुकद्दमे दर्ज

 कोविड को लेकर बाबूगढ़ में मुकद्दमे दर्ज
हापुड़, सीमन : कोविड-19 महामारी को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का नागरिकों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। बाबूगढ़ पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। जो कोविड-19 दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे।
    पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बाबूगढ़ के हरेंद्र यादव,अवनीश शर्मा,मनोज जितेंद्र, रहीसुद्दीन, हाकमीन तथा गढ़मुक्तेश्वर के मुस्तकीम, स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ के नवीन यादव के विरुद्ध धारा-144,महामारी अधिनियम,कोविड के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर कोविड-19 प्रोटोकोल का खुला उल्लंघन पाए जाने पर ही मुकद्दमे दर्ज किए गए है।
    बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन एक ओर जहां सख्त कदम उठा रहा है,वही दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग व सड़क किनारे खुले ढाबों,ठेलों, खोमचों,चाट  पकोड़े विक्रेताओं पर भी अंकुश जरुरी है।