हापुड़: जनपद में मिले 25 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में रविवार की शाम तक कोरोना के 25 मामले सामने आए। राहत की बात ये है कि कोरोना का आकड़ा कम होता जा रहा है। 25 मरीज मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कोरोना मरीजों का विवरण इस प्रकार है।
गांव अठसैनी-1, गांव लुहारी-1, गांव खगोई-1, गांव धनपुरा-1, पुलिस लाइन हापुड़-1, गांव महमूदपुर-4, शांति निकेतन स्कूल-1, गांव ददायरा-1, रेवती कुंज-1, गांव बझीलपुर-1, इंद्रलोक हापुड़-1, राधापुरी-1, सिद्धार्थ नगर-1, पटेल नगर-1, शिवपुरी-1, गांव काकोड़ी-1, इंद्रगढ़ी-1, नई शिवपुरी-1, घास मंडी पिलखुवा-1, मौहल्ला छिद्दापुरी-1, गांव ककराना-1, मठिया देहात पिलखुवा-1 कोरोना मरीज मिले है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
हापुड़: जनपद में मिले 25 कोरोना मरीज