वर्षा में भीगा सरकारी गेहूँ, डीएम ने हड़काया
हापुड़,सीमन: जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गांव उपैड़ा के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर वर्षा में भीगे गेहूँ पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।जिलाधिकारी गुरुवार को निरीक्षण हेतु उपैड़ा के गेहूँ क्रय केंद्र पर पहुंचे और निरीक्षण के दौरान गेहूं क्रय केंद्र पर लगभग 1600 बोरियां बहार खुले में बारिश से भीगती हुई नजर आई। जिसे देखकर जिलाधिकारी ने विपणन अधिकारी गरिमा दुबे पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्यों न वर्षा से खराब हुए राशन की आपकी सैलरी से कटौती करके भरपाई की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आपकी तनख्वाह से कटौती करके क्यों न की जाए। गेहूं क्रय केंद्र पर वितरण अधिकारी गरिमा दुबे उपस्थित मिली। जिलाधिकारी ने जो बोरिया वर्षा ऋतु में भीगने से बच गई है उनको तत्काल सुरक्षित स्थान पर रखने हेतु विपणन अधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि लापरवाह विपणन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें।