बिजली विभाग की लापरवाही से भारी नुकसान
हापुड़, सीमन: हापुड़ के मेरठ तिराहा से दिल्ली रोड पर ग्यारह हजार वोल्ट की अंडर ग्राउंड लाइन डाली जा रही है। बिजली के कर्मचारियों की लापरवाही से रोड पर कई जगह से पानी की लाइन फट गई और सड़क पर पानी बहने लगा।
पानी की पाइप लाइन फटने से पानी तो तेजी के साथ बहा ही, साथ ही सड़क को भारी क्षति भी पहुंची है साथ ही कई स्थान से नाले की दीवार गिर गई और सड़क फूल गई। नागरिकों की सूचना पर नगर पालिका हापुड़ ने पानी की आपूर्ति को बंद कराया और कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेज दि मरम्मत शुरु की है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से भारी नुकसान हुआ है
बिजली विभाग की लापरवाही से भारी नुकसान