शिवपुरी में गहरे गड्डों में भरे गंदे पानी से लोगों में रोष
हापुड़, सीमन : हापुड़ की पाश कालोनी नई शिवपुरी में जगह-जगह पड़े हुए गहरे गड्डे व उनमें भरे गंदे पानी से नागरिकों में रोष व्याप्त है।
हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि गैस पाईप लाइन डालने वाले ठेकेदार नई शिवपुरी इलाके में गहरे-गहरे गड्डे खोद कर उन्हें खुला छोड़ दिया है। जिनमें नालियों का गंदा पानी भर गया है। इस सड़े हुए पानी में मच्छर पैदा हो रहे है और दुर्गंध के कारण निकलना भी दूभर हो रहा है। टू व्हीलर वाहन चालक तथा राहगीर अनेक बार इन गड्डों में गिर कर चोटिल हो चुके है। बड़ा हादसा होने से पहले इन गड्डों को तुरंत भरा जाए और पूरे इलाके को सफाई से दुरुस्त करके सैनिटाइज किया जाए।
शिवपुरी में गहरे गड्डों में भरे गंदे पानी से लोगों में रोष