गोकशी में तीन दबोचे
हापुड़,सीमन:जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गोकशी करने के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन छुरी बरामद की है। बता दें कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक सूचना पर गांव सदरपुर के जंगल में छापा मारा तो गोकशी कर रहे चार-पांच लोग पुलिस को देख कर भाग खड़े हुए और मौके पर मांस, बाइक, खाल, अवशेष आदि छोड़ गए। पुलिस ने गांव सेना के गुल सनीद, रजापुर का संजय वह रतूपुरा का अली मोहम्मद उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।