अरबों की ब्लैक मनी लेकर फरार हुआ उद्यमी

 अरबों की ब्लैक मनी लेकर फरार हुआ उद्यमी
हापुड़, सीमन : ब्लैक मनी के बल पर अवैध लाटरियां चलाने वाले एक-एक कर रफू चक्कर हो रहे है। अब एक उद्यमी के अरबों रुपए की ब्लैक मनी लेकर फरार होने की खबर आई है।
    हापुड़ के तीन खास बड़े उद्यमी मिलकर अरबों की लाटरियों का संचालन करते है। बारह सदस्यों का एक ग्रुप बनाया जाता है जिसके लिए तीनों उद्यमी चार-चार सदस्यों का इंजताम करते है। ब्लैक मनी वालों को ये उद्यमी मोटे ब्याज का लालच देकर निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। बताते है कि लाटरी संचालकों के झांसे में आकर लोगों ने अरबों रुपए की ब्लैक मनी का संचालकों के ठिकाने पर कर दिया।
   कोविड-19 वायरस के संक्रमण का दायरा जैसे-जैसे बढ़ाना शुरु हुआ तो निवेशकों को लाकडाउन का खतरा लगने लगा। निवेशकों ने तीनों उद्यमियों से ब्याज सहित निवेश की मांग करनी शुरु कर दी। पहले तो संचालक टाल मटोल करते रहे जिसको लेकर निवेशकों व संचालकों में कहासुनी शुरु हो गई। पता चला है कि एक निवेशक अरबों रुपए की ब्लैक मनी लेकर फरार हो गया है। शेष दो संचालक भी लाकडाउन की आड़ में इधर-उधर छिपते फिर रहे है। फिलहाल निवेशकों का अरबों रुपए का कालाधन डूब गया है।
  बताते है कि इससे पूर्व कई लाटरी संचालक कई-कई करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए।