शराब पार्टी का हाईकमान ने लिया संज्ञान

 शराब पार्टी का हाईकमान ने लिया संज्ञान
हापुड़, सीमन: हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में एक राजनीतिक दल के मीडिया प्रभारी द्वारा चुनिंदा चेहतों को दी गई शराब पार्टी अभी भी लोगों की जुबान पर है और लोग चटकारे लेकर खिल्ली उड़ा रहे है। शराब पार्टी की गूंज लखनऊ हाईकमान तक जा पहुंची है और इस सम्बंध में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की भी चर्चा हो रही है।
    राजनीतिक दल के मीडिया प्रभारी ने सोशल मीडिया पर दौड़ रही एक खबर को लेकर रेलवे रोड के एक होटल में शराब पार्टी दी थी। खबर एक जूता मारने के प्रकरण को लेकर थी। शराब पार्टी का उद्देश्य खबर प्रकरण को रोकना था। दावत में ऐसी शराब परोसी गई जो यू.पी. में बिक्री हेतु प्रतिबंधित है।
   होटल में शराब पार्टी चलने की खबर सोशल मीडिया पर दौड़ी तो पुलिस भी दौड़ी। पुलिस ने शराब पार्टी के आयोजन को बचाते हुए होटल मालिक के विरुद्ध कोविड-19 प्रोटोकोल के उल्लंघन का मुकद्दमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शराब पार्टी आयोजन व तस्करी की शराब का मुकद्दमा दर्ज न करके राजनीतिक दल का खुला बचाव किया है जबकि दुकान का शटर उठाने वाले को पुलिस घेर रही है। लोग पुलिस की कार्रवाई पर अंगूली उठा रहे है।
   इस सिलसिले में समाचार पत्रों में छपी खबरों का पुलिंदा पार्टी के एक गुट ने प्रदेश हाईकमान को भेजा है। पता चला है कि प्रदेश हाईकमान ने मामले को संज्ञान लेकर क्षेत्रीय नेता से रिपोर्ट मांगी है।

Popular posts
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image