बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की आई शामत

 बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की आई शामत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ में लाकडाउन व कोविड-19 प्रोटोकोल का उल्लंघन करने वालों को सबक सीखाने के उद्देश्य से गुरुवार की दोपहर सड़क पर उतर आई पुलिस और दो दर्जन वाहनों के चालान काटे तथा एक बाइक को सीज कर दिया।
    लाकडाउन के उल्लंघन की खबरों पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एस एन वैभव पांडे, दरोगा धारा सिंह पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर आए और हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर डेरा दिया। पुलिस का उद्देश्य ऐसे लोगों को सबक सीखाना था जो बेवजह सड़कों पर मौज मस्ती के लिए घरों से निकले है।
      पुलिस ने सैकड़ों वाहन चालकों से कड़ी पूछताछ की और जरुरतमंद को बिना देर किए आगे जाने दिया, परंतु करीब दो दर्जन दुपहिया वाहन चालक ऐसे मिले,जो किसी कार्य के सड़क पर बेवजह घूम रहे थे। पुलिस ने एक बाइक को भी सीज किया।
    पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चेतावनी दी है कि लाकडाउन व कोविड-19 प्रोटोकोल का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोग घरों में रहे और बेवजह सड़कों पर न घूमे।