परिवहन विभाग ने कागजों की वैधता 30 सितंबर तक बढ़ाई

 परिवहन विभाग ने कागजों की वैधता 30 सितंबर तक बढ़ाई

हापुड़, सीमन :  परिवहन विभाग ने वाहनों स्वामियों को एक बड़ा राहत दी है। विभाग ने फिटनेस, परमिट और आरसी की वैधता तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। जिन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस, परमिट और आरसी की वैधता एक फरवरी के बाद समाप्त हुई थी। उसकी वैधता बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई थी। अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है।

बता दें कि परिवहन विभाग ने कोरोना के चलते पिछले साल एक फरवरी से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस, परमिट और आरसी आदि की खत्म हो चुकी वैधता को बढ़ाकर सितंबर 2020 तक कर दिया था।