नशेड़ियों की नजर से डस्टबीन भी नहीं बचें

नशेड़ियों की नजर से डस्टबीन भी नहीं बचें

हापुड़,सीमन : लाकडाउन में कालाबाजारियों ने खूब फायदा उठाया, तो हापुड़ के नशेड़ी भी फायदा उठाने से नहीं चूके।

नगर पालिका परिषद हापुड़ ने नगर में जगह-जगह प्लास्टिक व स्टील के डस्टबीन लगवाए जो नशेड़ियों की नजर से नहीं बच सके। नशेड़ियों ने हापुड़ में अनेक स्थानों से डस्टबीनों को उड़ा लिया और उन्हें बेचकर खूब नशा किया।

नगर में स्थान-स्थान पर राहगीरों के लिए पानी की टोटियों भी नशेडियों की नजर नहीं बच सकी। उन्होने पानी के टैंकों से टोंटियों भी उड़ा ली।