जिला पंचायत सदस्यों के लिए खास जानकारी
हापुड़, सूवि:जनपद हापुड़ में नवनिर्वाचित समस्त 19 जिला पंचायत सदस्यों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि अध्यक्ष, जिला पंचायत हापुड़ के पद हेतु सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत मतदान दिनांक 03-07-2021 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक तथा मतगणना दिनांक 03-07-2021 को ही अपराह्न 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक न्यायालय कक्ष, जिला मजिस्ट्रेट कलक्ट्रेट परिसर हापुड़ में सम्पन्न करायी जायेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ के पत्र संख्या-3851/रा0नि0आ0अनु0-3/ पं0नि0/31-21 दिनांक 16-06-2021 के द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में अध्यक्ष, जिला पंचायत के निर्वाचन में मतदाताओं को मतपत्र पर अधिमान (Preference) अन्तर्राष्ट्रीय अंको (अंग्रेजी अंकों) में अंकित करना अनिवार्य है, यथा 1, 2, ............ । अतः किसी अन्य प्रकार से अधिमान अंकित करने पर मत अवैध माना जायेगा। अधिमान अंकित करने हेतु पेन भी मतपत्र के साथ ही उपलब्ध कराया जायेगा। अन्य किसी पेन से अधिमान अंकित नहीं किया जायेगा।