श्री जगन्नाथ पालकी यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

 

श्री जगन्नाथ पालकी यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

हापुड़, सीमन: श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हापुड़ ने रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की पालकी यात्रा संकीर्तन के साथ निकाली।

कोरोना काल के कारण समिति की ओर से सत्तापक्ष के असरदार लोगों को ही पालकी यात्रा में शामिल होने का मौखिक निमंत्रण दिया गया। यह पालकी यात्रा पुराना बाजार के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुई और चंडी रोड पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर विश्राम किया। भगवान श्री जगन्नाथ जी को एक पालकी में विराजमान कर संकीर्तन के साथ ले जाया गया। भाजपा के विधायक विजयपाल, हापुड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी, भाजपा नेता अशोक बबली आदि ने कार सेवा की। चुपचाप निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ पालकी यात्रा में कई सौ श्रद्धालु शामिल हुए।