हापुड़: खराब स्ट्रीट लाइट ने लोगों की परेशानी बढ़ाई
हापुड़, सीमन: जो आप अपनी मोबाइल स्क्रीन में देख रहे हैं। यह कोई फ्लैश लाइट नहीं और न ही कोई डिस्को लाइट है। यह एक सरकारी स्ट्रीट लाइट है जो कि पिछले लगभग 18 दिनों से लोगों से इसी तरह का आंख-मिचौली का खेल खेल रही है। पल में ऑन-ऑफ का खेल खेलने वाली ये लाइट हापुड़ के पुराना बाजार स्थित चाहकमाल में लोगों के काफी समस्या खड़ी कर रही है। यहां से आने-जाने वाले लोगों को रात के समय काफी परेशानी हो रही है। महिलाएं भी अंधेरे में निकलने से कतरा रही है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस इंडिकेटर नुमा लाइट को ठीक कराया जाए।