बंद स्कूल में ताला चटका कर चोरी
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : थाना हापुड़ देहात के गांव पटना मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर बदमाश गैस सिलेंडर, लाउडस्पीकर व बर्तन आदि ले उड़े। विद्यालय की प्राचार्य प्रीति बंसल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद था। किसी वक्त मौका पाकर बदमाश विद्यालय पर आ धमके और ताला चटका कर बच्चों के खिलौने , गैस सिलेंडर, भगौने आदि बर्तन ले उड़े। बदमाशों के दफ्तर की अलमारियों को भी खंगाला। पुलिस जांच कर रही है।