ततारपुर व सीतादेई में चला सैनेटाइजेशन अभियान

 

ततारपुर व सीतादेई में चला सैनेटाइजेशन अभियान

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के तहत जनपद हापुड़ में व्यापक स्तर पर कदम उठाए गए है। इन कदमों के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को हापुड़ ब्लाक के गांव ततारपुर व सीतादेई को सैनेटाइजेशन किया गया। गांव तातरपुर व सीतादेई के हर गली-मौहल्ले, स्वास्थय केंद्र, स्कुल आदि को सैनेटाइज किया गया। दमकल हापुड़ के तत्वावधान में चलाए गए इस अभियान में ग्रामीणों ने सहयोग किया।