डा. मुखर्जी को याद किया

 डा. मुखर्जी को याद किया

हापुड़,सीमन : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बुधवार को हापुड़ में भाजपाइयों ने मनाया और उन्हें याद कर श्रद्दासुमन अर्पित किए। भाजपाइयों ने डा. मुखर्जी के आदर्शों व सिद्दांतों पर चलने का संकल्प लिया।

भाजपा विधायक विजयपाल, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल एस.एम, प्रवीण सिंघल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार अतरपुरा चौपला पर स्थापित डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पहुंचे और भाजपाइयों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने- अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देश हित में बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। डा. मुखर्जी के आदर्श व सिद्दांत अनुकरणीय है।