दब गई आर.के. प्लाजा की शराब पार्टी

 

दब गई आर.के. प्लाजा की शराब पार्टी

हापुड़,सीमन : हापुड़ के रेलवे रोड पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आर.के प्लाजा में गत दिनों हुई एक शराब पार्टी का मामला पूरी तरह दब गया जान पड़ता है।

 बता दें कि गत दिनों एक राजनीतिक दल के कर्ता धर्ता ने अपने पक्ष में खबरें प्रकाशित कराने के लिए हापुड़ के कुछ गिने-चुने स्वयंभू पत्रकारों को आर.के प्लाजा में डिनर पर आमंत्रित किया था और इस डिनर पार्टी में अंग्रेजी शराब खुलकर परोसी गई। शराब पार्टी खबर मीडिया की सुर्खियां बनी। मीडिया में खबर के बाद मेरठ गेट पुलिस चौकी प्रभारी अनुराधा ने इस मामले में कई पत्रकारों के बयान भी दर्ज किए थे।

लॉकडाउन में शराब पार्टी होना, अंग्रेजी शराब लाना और परोसना ना तथा आयोजक होटल प्रबंध तंत्र के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना होना, अनेक प्रश्नों को जन्म देता है और लोग पुलिस नियत को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं। आर.के. प्लाजा अतरपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आता है।