राशन कार्ड धारकों
के आए मजे, पढ़े
हापुड़,सीमन/अशोक
तोमर: प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत जून माह
में गरीबों को राशन के बदले शुल्क नहीं देना होगा यानि कि राशन का मुफ्त वितरण
होगा। इसके लिए 20 जून से 30 जून तक तिथि निर्धारित की गई है।
डी.एस.ओ राजेश कुमार
ने बताया कि अन्तयोदय राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलों गेहूं तथा 15
किलो चावल वितरित किया जाएगा। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड को 5-5 किलो खाद्यान्न
मिलेगा। जिसमें प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल शामिल है।
इसके अतिरिक्त
अन्त्योदय राशन कार्ड धारक को प्रति कार्ड पर तीन किलो चीनी 18 रुपए प्रति किलो की
दर से मिलेगी।