समस्याओं के हल न होने से उद्यमी खफा

समस्याओं के हल न होने से उद्यमी खफा

हापुड़, सीमन: जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को हापुड़ जिला कलेक्ट्रेट पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने की और उन्होंने उद्यमियों व व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उद्योग व व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए संकल्पबंद्ध है।

बैठक में हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी, महामंत्री अमन गुप्ता, उद्यमी विजय कुमार अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अशोक बबली आदि ने खाद्य सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, नापतोल आदि पर उद्यमियों व व्यापारियों के शोषण उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तो पूरा गदर मचा रखा, जब चाहे वसूली के लिए किसी के भी यहां जा धमकते हैं।

व्यापारियों ने इस बात के लिए शोषण व्यक्त किया कि हापुड़ के मोदीनगर रोड से 33 हजार वोल्ट की लाइन हटाने का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर नालियों का निर्माण, स्टेट लाइट आदि लगाने का काम भी अटका पड़ा है। एमजीआर  औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए उद्यमियों ने दस सूत्री मांग भी रखी।