चेयरमैन
ने नाला निर्माण की गुणवत्ता को परखा
हापुड़,
सीमन: नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने रेलवे रोड
पर निर्माणाधीन आरसीसी नाले का निरीक्षण किया और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को
परखा। उन्होंने नाला निर्माण के शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
चेयरमैन
ने बताया कि वर्षा के पानी से जलभराव ना हो इस उद्देश्य से रेलवे रोड पर आरसीसी के
नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इंजीनियरों को आदेश दिया गया है कि निर्माण
सामग्री का पूरी मानक व गुणवत्ता के साथ प्रयोग हो और वर्षा से पहले निर्माण पूरा
हो जाए। नाला निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। चेयरमैन ने लोगों से अपील की है कि
वे नाले में कूड़ा करकट ना डालें।