हापुड़: ऑनलाइन स्लॉट बुक किए बिना लगेगी कोरोना वैक्सीन

 हापुड़: ऑनलाइन स्लॉट बुक किए बिना लगेगी कोरोना वैक्सीन

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ को कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन अभियान में गति का गियर लगाया गया है। शनिवार को इस संबंध में लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से एक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो जगह-जगह जाकर लोगों को जागरुक करेगा। 

दरअसल अभी तक 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के लोगों को ऑनलाइन स्लॉट बुक कराकर ही वैक्सीन लगाई जा रही थी लेकिन अब यह लोग बिना ऑनलाइन बुकिंग के सीधे केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

लोगों को इस संबंध में जागरुक करने के उद्देश्य से हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी से सांसद राजेद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। कोरोना मुक्त हापुड़ अभियन के अंतर्गत यह वाहन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन अभियान के प्रति जागरुक करेगा। इसके लिए प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर 8077267894 भी जारी किया है। इस दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, हापुड़ नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा आदि लोग उपस्थित रहे।