आर्य समाज में खुला पोस्ट कोविड सेंटर
हापुड़, सीमन:भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने शनिवार को आर्य समाज हापुड़ में सेवा ही संगठन के अंतर्गत पोस्ट कोविड सेंटर की स्थापना की और फीता काटकर श्रीगणेश किया।
जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि इस पोस्ट कोविड सेंटर में जो रोगी कोविड से ठीक हो गए हैं कार्यकर्ता उनसे फोन हैल्पलाइन द्वारा बातचीत कर उनका हाल जाने तथा अगर उनको किसी प्रकार की भी समस्या है तो उनको व्यायाम भी कराया जाएगा जिसके लिए प्रतिदिन अनुभवी डॉक्टर्स की टीम आर्य समाज में उपस्थित रहेगी।हापुड़ में स्थित सीएचसी और पीएचसी भाजपा जनप्रतिनिधि भाजपा संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी व सामाजिक संस्था उनको गोद लेंगी तथा उनमें किस प्रकार से और बेहतर सुविधाएं हो सकते हैं या अस्पतालों में जो भी कमी है उनको किस प्रकार से पूरा किया जा सकता है उस पर पूर्ण रूप से कार्य होगा ।इस पोस्ट कोविड सेंटर में सर्विस प्रोवाइडर जैसे ही दूध वाले, रिक्शा वाले, रेहड़ी चालक, फल सब्जी विक्रेता इन सभी का टीकाकरण करने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा।
इस अवसर पर टीकाकरण प्रमुख संजय तोमर, पुनीत गोयल, नरेश तोमर, राजेश शर्मा ,डॉ शिवकुमार डॉ रमेश अरोड़ा, विनीत दीवान, प्रवीण सिंघल, दिनेश त्यागी, हर्ष दीप त्यागी, विकास शर्मा, अमरदीप सिंह, राहुल चट्टा ,राजीव सिरोही आदि उपस्थित थे।