हापुड़ः
जनपद में मिले पांच कोरोना मरीज
हापुड़,सीमन: हापुड़ जनपद में मंगलवार की शाम तक
कोरोना के पांच नए मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार
है। राजपुर सिम्भावली में एक, चमरी में एक, होशियारपुर गढ़ी में एक, मौहम्मदपुर
खुड़लिया में एक, कानून गोयान हापुड़ में
एक कोरोना मरीज मिले है। सभी मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।