गेहूं खरीद न होने से खफा कांग्रेसियों का प्रदर्शन

गेहूं खरीद न होने से खफा कांग्रेसियों का प्रदर्शन

हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ में किसानों से गेहूं खरीद न होने से खफा कांग्रेसियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।बक्सर व हापुड़ नवीन मंडी पर किसान गेहूं से लदी बुग्गियां लेकर खड़े हैं,परन्तु कोई खरीद नहीं रहा है।कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बक्सर गेहूं क्रय केन्द्र पर खरीद बन्द होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। जिलाअध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को गुमराह कर रही है और लगातार दावा कर रही है की प्रदेश में गेहूं की खरीद सुचारु रुप से चल रही है जबकी हकीकत कुछ और ही है। बक्सर  क्रय केंद्र पर तो खरीद बन्द है। किसानों ने बताया कि सरकार गेहूं नहीं ले रही है और हमको मजबूरन गेहूं बाज़ार में सस्ता बेचना पड़ रहा है। जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार एडवोकेट ने कहा कि जबसे करोना काल आया है तबसे आम आदमी की,किसान की स्थिति खराब हुई है किसान को उसकी फसल का बाजिव दाम नहीं मिल रहा है। धरने में एस पी गौतम,करण सिंह यादव,सुनील वर्मा,वीरपाल,आजाद सैफी,बब्लू यादव,शहिद खान,मनोज यादव,लियाकत,सतबीर सिंह,आफताब,सतबीर यादव,वसीम,अनीस आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।