धौलाना में बनेंगी
दो सड़के
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा क्षेत्र के
अंतर्गत दो सड़क मार्गों का शीघ्र ही निर्माण कराना शुरु होगा।
यह जानकारी भाजपा के
जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने दी। उन्होंने बताया कि पिलखुवा-धौलाना मार्ग से गालंद
वाया हावल तथा पिलखुवा-धौलाना मार्ग से देहरा वाया जादोपुर बझैड़ा खुर्द है। 6-6
कि.मी. लम्बे इन मार्गों का निर्माण लोक निर्माण विभाग हापुड़ कराएगा।