सड़क ठीक न होने से रोष June 13, 2021 • सत्य प्रकाश सीमन सड़क ठीक न होने से रोष हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ की संजय विहार कालोनी में बाइक वाले पुल के पास एक सड़क दशकों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। सड़क मार्ग ठीक न होने से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। नागरिकों ने सड़क निर्माण की मांग की है।